राजस्व परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हेतु एस० ओ० पी०
दिनांक 07/06/2023 हेतु न्यायालय की कार्यवाही का लिंक
विद्वान अधिवक्ता, कृपया अवगत हो कि उपर्युक्त न्यायालयों में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हेतु पृथक प्रार्थना-पत्र अथवा अनुरोध करने की आवश्कता नहीं है| वाद की सुनवाई का क्रम आने पर एस०ओ०पी० के अनुसार विद्वान अधिवक्ता न्यायिक कार्यवाही में प्रतिभाग कर सकते हैं|
टिप्पणी-
- न्यायिक कार्यवाही में प्रतिभाग करने हेतु सम्बंधित पक्षकार / पक्षकार अधिवक्ता अपने वाद का क्रमांक / नाम की प्रविष्टी करेंगे | उदाहरणार्थ 3/रमेश कुमार
- यदि किसी अधिवक्ता को एक से अधिक वादों में प्रतिभाग करना है तो वह निम्नवत यथा स्थान प्रविष्टी करेंगे | उदाहरणार्थ 3,5,12/रमेश कुमार
- राजस्व परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ स्थित न्यायालयों में वाद सुनवाई की अद्यतन स्थिति जानने के लिए क्लिक करें
- विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ स्थित न्यायालयों में प्रतिभाग करने हेतु एस०ओ०पी० क्लिक करें
- हेल्प डेस्क नंबर: 0522-2217145