राजस्व परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ

विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हेतु एस० ओ० पी०

दिनांक 07/06/2023  हेतु न्यायालय की कार्यवाही का लिंक

न्यायालय लिंक
श्री रजनीश गुप्ता(सदस्य न्यायिक) विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़ें
Meeting number: 25142200544 Password: rwGS2YvKu23

विद्वान अधिवक्ता, कृपया अवगत हो कि उपर्युक्त न्यायालयों में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हेतु पृथक प्रार्थना-पत्र अथवा अनुरोध करने की आवश्कता नहीं है| वाद की सुनवाई का क्रम आने पर एस०ओ०पी० के अनुसार विद्वान अधिवक्ता न्यायिक कार्यवाही में प्रतिभाग कर सकते हैं|

टिप्पणी-

  1. न्यायिक कार्यवाही में प्रतिभाग करने हेतु सम्बंधित पक्षकार / पक्षकार अधिवक्ता अपने वाद का क्रमांक / नाम की प्रविष्टी करेंगे | उदाहरणार्थ 3/रमेश कुमार
  2. यदि किसी अधिवक्ता को एक से अधिक वादों में प्रतिभाग करना है तो वह निम्नवत यथा स्थान प्रविष्टी करेंगे | उदाहरणार्थ 3,5,12/रमेश कुमार
  3. राजस्व परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ स्थित न्यायालयों में वाद सुनवाई की अद्यतन स्थिति जानने के लिए क्लिक करें
  4. विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व परिषद्, उ०प्र०, लखनऊ स्थित न्यायालयों में प्रतिभाग करने हेतु एस०ओ०पी० क्लिक करें
  5. हेल्प डेस्क नंबर: 0522-2217145